लोक अदालत में 9005 केसों का किया फैसला

0
187
9005 cases decided in Lok Adalat

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रजनीश बंसल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन की देखरेख में आज न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

बैंचों ने भी अपने केसो का लोक अदालत में निपटारा किया

इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायधीश, रजनीश बंसल, सुधीर जीवन, विरेन्द्र मलिक, मैडम राजगुप्ता, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मैडम किर्ति जैन, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, मैडम नेहा गोयल, अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिविजन अमनदीप व अभिषेक वर्मा सिविल जज जुनियर डीविजन व कनीना में मैडम मेनका सिहं, अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिविजन व महेंद्रगढ़ में सोहन लाल मलिक, सिविल जज जुनियर डीविजन न्यायधीशों की बैचों द्वारा फैसले किए गए। इसके अलावा कंजूमर कोर्ट के अध्यक्ष आर के डोगरा व परमानेंट लोक अदालत के अध्यक्ष जे बी गुप्ता नारनौल की बैंचों ने भी अपने केसो का लोक अदालत में निपटारा किया।

लोक अदालत में कुल 19713 केस 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंजलि जैन ने बताया कि इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से सम्बन्धित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को रखा गया। लोक अदालत में कुल 19713 केस निपटारें के लिए रखे गए जिनमें से 9005 केसों का फैसला किया गया। इसमें 24 मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित मामले जिनमें कुल 1,12,35000 रुपए का मुआवजा दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है जिस पर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

ये भी पढ़ें : 19 छात्राओं ने कैथल जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का किया भ्रमण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE