9.73 crore collected by UP police from people who came out without mask, without curtain: बिना पर्दा , बिना मास्क के बाहर निकले लोगों से यूपी पुलिस ने एकत्रित किए 9.73 करोड़

0
257

यूपी में बेनकाब निकलना लोगों को महंगा पड़ा। यूपी मेंबिना मास्क के निकलना लोगों के लिए महंगा पड़ रहा था। यूपी पुलिस ने लोगों को बिना मास्क के बाहर निकलने पर करोड़ों रुपए वसूले। यूपी पुलिस ने केवल 52 दिनों में बिना मास्क के निकलने वालों के चालान कर 9 करोड़ 73 लाख 75 हजार 768 रुपये जुमार्नावसूला। सबसे अधिक जुर्माने की राशि लखनऊ जोन से एकत्रित की गई। वहां से 2 लाख 20 हजार 84 चालान हुए और 2 करोड़ 22 लाख 51 हजार 430 रुपये जुमार्ना वसूल जाएगा। लखनऊ कमिश्नरेट में 24,968 चालान हुए हैं। इसके अलावा कानपुर जोन ने 1.13 करोड़, मेरठ जोन ने 1.11 करोड़ और गोरखपुर जोन ने 1.03 करोड़ रुपये जुमार्ना वसूला गया। इसमें उन लोगों का भी जुर्माना शामिल किया गया जिसमें सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई भी शामिल है। बता दें कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क या गमच्छा आदि के बाहर निकलनेपर कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2020 के स्तंभ दो की धारा 15(3) के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत पहली और दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 100-100 रुपये और तीसरी बार 500 रुपये के जुर्माना का प्रावधान था। इस जुर्माना राशि को बढ़ा कर पांच सौ रुपया कर दिया गया। यह संशोधन आठ जुलाई को किया गया। प्रदेश भर में 21 मई से 12 जुलाई तक इसके तहत 9 लाख 14 हजार 805 चालान किए जा चुके हैं।

SHARE