After becoming a mother, Surwin’s retro look in Photoshoot:मां बनने के बाद फोटोशूट में सुरवीन का रेट्रो लुक

0
555

नई दिल्ली। बॉलिवुड स्टार सुरवीन चावला एक फोटोशूट में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। मां बनने के बाद उनका ये पहला फोटोशूट है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मां बनने के बाद अब वो सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आने वाली हैं।
सुरवीन चावला के नए फोटोशूट में उनकी हॉटनेस, ग्लैमर और फिटनेस को देखकर कहीं से भी नहीं लगता कि वो बस कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं। इस फोटोशूट में उनके रेट्रो लुक में हाटॅनैस का तड़का लगा दिया है।
बता दें कि सुरवीन ने 20 अप्रैल 2019 को एक बेटी को जन्म दिया था और इसके बाद वह बेटी की देखभाल में बिजी थी।बता दें कि तीन महीने बाद सुरवीन पर्दे पर लौटने को तैयार हैं।