7.5 kg free ration to 72 lakh people, pension of elderly-widow also double-CM Kejriwal: 72 लाख लोगों को 7.5 किलो फ्री राशन, बुजुर्ग-विधवा का पेंशन भी डबल-सीएम केजरीवाल

0
237

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार नेआम आदमी की परेशानियों को समझते हुए कहा कि अभी बंद जैसे हालात नहीं हैं लेकिन आगे यह संभव है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि कोविड-19 के कारण पाबंदियों से गरीबों को भयानक वित्तीय परेशानी हो रही है। इन लोगों को अगले महीने से उचित मूल्य की दुकानों से 50 प्रतिशत अतिरिक्त राशन मिलेगा और इस महीने के लिए बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों की पेंशन दोगुनी की गई है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सभाओं में लोगों की संख्या घटा दी है और अब पांच से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल बंद जैसी स्थिति नहीं है लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर इसे करना होगा। ‘सात अप्रैल तक 8.5 लाभार्थियों को 4000-5000 पेंशन दी जाएगी।” मुख्यमंत्री ने कहा, ”दिल्ली में 72 लाख लोगों को उचित मूल्य की दुकानों से राशन मिलेगा। राशन को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इसे मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।”

SHARE