Himachal News : एनएचएम में 600 भर्तियां जल्द : स्वास्थ्य मंत्री 

0
50
एनएचएम में 600 भर्तियां जल्द : स्वास्थ्य मंत्री 
एनएचएम में 600 भर्तियां जल्द : स्वास्थ्य मंत्री 
Himachal New (आज समाज) शिमला: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत जल्दी ही 600 भर्तियां विभिन्न श्रेणियों में की जाएगी। प्रदेश के आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ भेजा जा रहा है और इनमें स्टाफ की कोई कमी नहीं होगी। विधायक अनुराधा राणा के सवाल के उत्तर में डॉ. शांडिल ने बताया कि लाहौल स्पीति के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में 37 फीमेल हैल्थ वर्कर के पद स्वीकृत कर दिए गए हैं, जिनमें से 21 पद खाली पड़े हुए हैं।
सीएचओ के 31 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 31 पद खाली चल रहे हैं। जल्दी ही इन खाली पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में 200 डॉक्टरों की भर्ती का मामला लोक सेवा आयोग को भेजा गया है जिनको जल्दी भरा जाएगा और सभ आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों की रिक्तियों को पूरा कर दिया जाएगा।
इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने पर फोकस कर रही है, जिसके लिए ही सरकार ने हरेक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हरेक आदर्श संस्थान में 9 स्टाफ नर्सें भेजी जा रही हैं। वहीं ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के पद भी भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में पांच साल की जो कमियां रही हैं उनको दूर किया जाएगा।