6-month-old innocent not found treatment in Meerut: मेरठ में भी नहीं मिला 6 महीने के मासूम को उपचार

0
253
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के चलते लोनी के 6 महीने के अबोध बच्चे को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी उपचार नहीं मिल सका है। अब बच्चे की मां दूसरे अस्पतालों में उसके उपचार के लिए गुहार लगा रही है। बच्चे की मां के अनुसार उसके बेटे को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती तो कर लिया गया था लेकिन, अगले ही दिन ऑपरेशन के लिए मना कर दिया गया।

लोनी की इंदिरापुरी में रहने वाली नाजिमा अपने 6 महीने के बेटे को लेकर दिल्ली से मेरठ तक अस्पतालों में ठोकरें खा रही है। नाजिमा के बेटे की उर्म महज 6 महीने है और जन्म से ही उसकी कमर पर एक ट्यूमर है, जो अब उसके सिर जितना बड़ा हो चुका है। दिल्ली के कई अस्पतालों से नाउम्मीद हो चुकी नाजिमा 9 जून को बच्चे को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल पहुंची थी। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। देर शाम बच्चे को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती भी कर लिया गया। नाजिमा का कहना है कि दो दिन तक अस्पताल का स्टाफ उन्हें बच्चे के ऑपरेशन का आश्वासन देता रहा लेकिन, अब डॉक्टर्स ऑपरेशन नहीं करने की बात कह रहे हैं। नाजिमा ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के कारण अस्पताल में ऑपरेशन नहीं किए जा रहे हैं। नाजिमा का कहना है कि अब वह दूसरे अस्पतालों में अपने बच्चे के ऑपरेशन की गुहार लगा रही है लेकिन, कहीं भी बच्चे को भर्ती नहीं किया जा रहा है। वहीं, मेरठ के अस्पताल से बच्चे को घर ले जाने को कहा जा रहा है।

SHARE