52% patients recover from Corona in Kerala: कोरोना से केरल में 52% मरीज हुए ठीक

0
215

नई दिल्ल। कोरोना वायरस की चपेट में पूरा देश है महाराष्ट्र इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि कोरोना की चेन तोड़ी जाए ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। हालांकि इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि केरल के मरीज सबसे जल्दी ठीक हो रहे हैं। दरअसल 10 राज्यों की बात करें तो कोरोना पीड़ित मरीजों के ठीक होनेकी दर केरल में सबसे अधिक है, वहीं मध्यप्रदेश और दिल्ली इस मामले में सबसे पीछे हैं। इतना ही नहीं केरल में ठीक होने वालों की दर इटली और अमेरिका जैसे देशों से भी अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना संक्रमण के शिकार हुए 52 फीसदी मरीज अभी तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। केरल में 378 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 198 लोग अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि देश में दूसरे सबसे अधिक कोरोना के मामलों वाली दिल्ली में सिर्फ 2.3% मरीज ही अभी तक ठीक हुए हैं। दिल्ली में 1154 मामले दर्ज हुए हैं और इनमें 27 लोगों को ही छुट्टी मिल सकी है और जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सोमवार तक 546 मामले आ चुके थे, लेकिन एक भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली थी और 36 लोगों की मौत हो चुकी है।

SHARE