शहजादपुर: सरकारी स्कूल में लगाए 50 पौधे

0
378

नवीन मित्तल शहजादपुर: 
गांव बड़ीबसी के सरकारी स्कूल में पैनल एडवोकेट अंकुर पासी व प्रधानचार्य प्रकाश चंद शर्मा की अगुवाई में स्कूल के प्रांगण में हरियाली-2 कार्यक्रम के उपलक्ष में व चीफ जुडिशियल मैजिस्ट्रेट एवं सचिव सुखदा प्रीतम के निदेर्शानुसार सभी स्कूल विद्यार्थियों व स्कूल के स्टाफ की मौजूदगी में 50 पेड़ पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 39्र के बारे मे पूर्ण जानकारी दी, अन्य मुफ्त कानूनी सहायता, बच्चों के लिए कानून में बाल संरक्षण के लिए दिए गए अधिकारों की जानकारी दी। यह भी बताया गया कि बच्चों के जन्म के साथ ही व्यस्क होने तक के विकास के बारे में विधिक सहायता प्रशिक्षण दिया जाता है। नालसा योजना के तहत बच्चों को मेत्रिपुरण विधिक सेवाए और उनके संरक्षण के लिए, नशा पीड़ितों को और नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए नालसा द्वारा प्रदान की जा रही है। अधिवक्ता ने कहा कि नालसा योजना बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए जरूरी है। बच्चों को स्वस्थ एवं सामान्य ढंग से उनके शारीरिक और मानसिक विकास में परिजनों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने एसिड अटैक पीड़ितों को शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी और कहा कि एसिड अटैक पीड़ितों को तीन लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि एवं उनके ईलाज में होने वाला खर्च प्रशासन के द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने बताया कि एसिड अटैक से सबसे अधिक प्रभावित महिलाएं और बालिकाएं होती है। एसिड अटैक बहुत कष्टदायी होता है, पीड़ितों को आजीवन शारीरिक विकृति, आजीवन उपचार की आश्यकता होती है। इसके आलावा पीड़ितों को मनोवैज्ञानिक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चूका है और कोविड-19 से बचने के लिए हम सब को सफाई, मास्क, साबुन/सैनीटाईजर से हाथ साफ करने चाहिए तथा एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में भी लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ, अध्यापकगण व मुकेश कुमार (पीएलवी) मौजूद रहे।

SHARE