खेत में दवाई छिड़कने से 36 वर्षीय किसान की मौत

0
320
36-year-old farmer dies after spraying medicine in the field
36-year-old farmer dies after spraying medicine in the field

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव देवास निवासी लगभग 36 वर्षीय एक किसान की खेत में दवाई छिड़कते समय दवाई चढ़ने से मौत हो गई।

गेहूं की फसल में दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था

पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शव का महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के भाई रामनिवास ने दी शिकायत में बताया कि वह गांव देवास का रहने वाला है। वे दो भाई हैं उससे छोटा भाई सत्यपाल, जो अविवाहित था तथा वह खेतीबाड़ी का काम करता था। बीती शाम खेत में सत्यपाल गेहूं की फसल में दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था। दवाई छिड़कते समय सत्यपाल को दवाई चढ़ गई। जिसे वे उपचार के लिए महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : नगरपालिका व दमकल कर्मियों ने प्रदर्शन कर अग्निशमन विभाग के विलय का किया विरोध

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE