Homeदेशकोरोना के 36 हजार नए केस, 540 लोगों ने गंवाई जान 

कोरोना के 36 हजार नए केस, 540 लोगों ने गंवाई जान 

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना और कम होना लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के  36,571 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 540 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से रोज मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। बीते कुछ दिन से यह आंकड़ा 530 के आसपास रहता था, लेकिन शुक्रवार को संक्रमण से 540 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, 36,740 संक्रमित मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद अभी तीन लाख 63 हजार है, जो 150 दिन में सबसे कम है। आईसीएमआर के अनुसार 19 अगस्त को 18 लाख 86 हजार 271 लोगों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने की दर 97.54 फीसदी है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 36,401 नए केस दर्ज किए गए थे और 530 लोगों की मौत हो गई थी।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular