दोपहर तक 36 फीसद मतदान, नोएडा में गति कम : 36 Percent Polling

0
484
36 Percent Polling
36 Percent Polling

36 Percent Polling

आज समाज डिजिटल, लखनऊ:

36 Percent Polling : उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है। वोटिंग की रफ्तार कहीं कम तो कहीं ईवीएम के खराब होने की सूचना मिल रही है। सुबह 9 बजे तक मात्र 7.95 फीसद तक ही मतदान हो पाया था। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें थीं। इगलास विधानसभा क्षेत्र के गांव हीरपुर हुसैनपुर में मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा है। मतदान केंद्र में बैठे पीठासीन अधिकारी मतदाताओं का इंतजार कर रहे थे।

अब सवा एक बजे वोटिंग का आंकड़ा

36 Percent Polling
36 Percent Polling

खैर – 37.33%
बरौली – 34.20%
अतरौली – 31.25%
छर्रा – 29.48%
कोल – 28.29%
अलीगढ़ – 26.51%
इगलास – 32.9%
जनपद अलीगढ़ में कुल मतदान- 32% से अधिक

गठबंधन प्रत्याशी के बस्तों का जमावड़ा

लोनी के मंडोला में गठबंधन प्रत्याशी के बस्तों पर मतदाता पर्ची के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। क्षेत्र में भाजपा के बस्तों पर मतदाताओं की संख्या कम है। लोनी मंडोला में भाजपा के बस्तों पर भीड़ कम दिखाई दे रही है।

हापुड़ में 2 बजे तक 40 फीसद से अधिक मतदान

36 Percent Polling
36 Percent Polling

धौलाना:  43.5%
हापुड़ :  38.2%
गढ़ मुक्तेश्वर:  39.1%
कुल : 40 %

11 जिलों में मतदान का यह रहा फीसद

आगरा में 1 बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अलीगढ़ जिले में 1 बजे तक 32.07 प्रतिशत मतदान हुआ।
बागपत जिले में 1 बजे तक 38.01 फीसदी मतदान हुआ।
बुलंदशहर में 1 बजे तक 37.03 प्रतिशत मतदान हुआ
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 33.53 फीसदी मतदान हुआ।
गाजियाबाद जिले में 1 बजे तक 33.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
हापुड़ जिले में 1 बजे तक 39.97 प्रतिशत मतदान
मथुरा जिले में 1 बजे तक 36.26 फीसदी मतदान हुआ है।
मेरठ जिले में 1 बजे तक 34.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुजफ्फनगर जिले में 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदान हुआ है।
शामली जिले में एक बजे तक 41.16 फीसदी मतदान हुआ है।
1 बजे तक औसत मतदान – 35.03%

फतेहपुर सीकरी में मुस्लिम मतदाताओं को रोकने का आरोप

आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप लगे हैं। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ब्रजेश चाहर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए किरावली अहुआपुरा मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप पोलिंग पार्टी व पुलिस पर लगाएं हैं। यह भी कहना है कि मांगरोल जाट बूथ 184 पर खराब ईवीएम मशीन एक घंटे बाद भी नहीं बदली गई है।

एएमयू के रजिस्ट्रार ने पत्नी के साथ किया मतदान

अलीगढ़ की कोल विधानसभा क्षेत्र के एएमयू सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) में बने बूथ पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद (आईपीएस) ने अपनी पत्नी वरीशा हमीद के साथ मतदान किया। इसके बाद दोनों ने अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाया।

ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

अलीगढ़ के खैर विधानसभा के कुराना गांव में ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा करने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे ग्रामीण नाराज हैं।

भाजपा और आप प्रत्याशी ने मतदान किया

मोदीनगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू सिवाच ने मदातन किया। वहीं, आप प्रत्याशी डॉक्टर सचिन शर्मा ने वोट डाला। इसके अलावा योशोदा अस्पताल के एमडी पीएन अरोड़ा ने अपनी पत्नी उपासना अरोड़ा के साथ कविनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में वोट मतदान किया।

सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

36 Percent Polling
36 Percent Polling

समाजवादी पार्टी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आगरा के फतेहाबाद के बूथ नंबर 237 पर भाजपा के लोग मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। उनके ऊपर जबरदस्ती भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है। आगरा के बाह विधानसभा में पिनाहट के उदयपुर खालसा में बूथ संख्या 126 पर बुजुर्ग ने पीठासीन अधिकारी पर वोट डलवाने का आरोप लगाया। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोश फैल गया। सूचना पर भारी संख्या में पंहुचा पुलिस फोर्स पहुंच गई।

36 Percent Polling

Read Also : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की री-अपीयर की परीक्षाएं 26 फरवरी से प्रारंभ होंगी : Re-Appear Examinations Of MDU

Read Also : हनीप्रीत को ज्यादा समय नहीं दे पाए राम रहीम, परिवार से भी दो बार मिले : Dera Mukhi Ram Rahim Gumsoom

Read Also : निवर्तमान डीसी निशांत यादव को भावपूर्ण विदाई : Emotional Farewell To DC Nishant Yadav

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE