फर्जी कागजात तैयार करके डीलरों से रिक्शा व मोटरसाईकिल खरीदकर धोखाधडी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

0
109
3 Accused Of Cheating Arrested
3 Accused Of Cheating Arrested

प्रवीण वालिया, करनाल,25 मार्च :
जिला पुलिस करनाल के थाना शहर की टीम द्वारा तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होने धोखाधडी करके व जालसाजी से वाहन बेचने वाले डीलरों से ई-रिक्शा व मोटरसाईकिल खरीदकर धोखाधडी की वारदातों को अंजाम दिया था।

इस वारदात के संबंध में दिनांक 20 फरवरी 2023 को ई-रिक्शा डीलर राजीव कुमार वासी अराईपुरा, यतिन चावला वासी रामनगर, रंगी राम वासी गांव स्टौंडी व पंकज गौतम वासी करनाल ने मिलकर एक शिकायत दी। जिसमें उन्होने बताया कि वह करनाल में ई-रिक्शा की डीलरशिप का काम करते हैं। उनकी दुकान पर आरोपी साहिल वासी प्रेम नगर करनाल, सत्यवान उर्फ सोनू वसी दरड, बलजीत सिंह वासी शिव कालोनी, अंकित वासी सलारपुर व सागर कुमार वासी दुर्गा कालोनी करनाल प्राय आते जाते रहते थे। जिसके कारण उनकी आपस में जान पहचान थी और एक विश्वास बना हुआ था।

इसी विश्वास का फायदा उठाकर आरोपियों ने उपरोक्त डीलरों से धोखाधडी करके, जालसाजी से व फर्जी कागजात तैयार करके अलग-अलग समय पर मामूली एडवांस देकर आठ ई-रिक्शा खरीद लिए और आरोपियों ने डीलरों को ई-रिक्शा की खरीद की बाकी नगदी व असल कागजात भी नही दिए। इस संबंध में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नम्बर 135 दिनांक 26 फरवरी 2023 धारा 406, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

धोखाधडी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

दौराने तफ्तीश उप निरीक्षक दयानंद थाना शहर की अध्यक्षता में टीम द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2023 को आरोपी अंकित पुत्र सुमित पुत्र सलारपुर, तरूण कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी गांव रावर व बलजौत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी शिव कालोनी करनाल को विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पहले एक आरोपी सत्यवान उर्फ सोनू पुत्र हुक्मचंद वासी गांव दरड जिला करनाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले किसी वाहन बेचने वाले डीलर के साथ जान पहचान बनाते थे। फिर उसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी एक दिन शाम के समय उस डीलर के पास जाते थे और पहले से ही तैयार किए गए अपने फर्जी कागजात व बीस से पच्चीस हजार रूप्ये डाउन पेमेंट के तौर पर देते थे। आरोपी बाकि औपचारिकताएं अगले दिन आकर पूरी करने की बात कहकर डीलर से ई-रिक्शा या मोटरसाईकिल लेकर चले जाते थे और अगले दिन वापिस नही आते थे। इसी तरह से आरोपियों ने करनाल के उपरोक्त डीलरों से अलग-अलग समय पर आठ ई-रिक्शा खरीद लिए थे। इसके अलावा आरोपियों ने कुरूक्षेत्र से एक ई-रिक्शा, शाहबाद से एक मोटरसाईकिल, अमृतसर से एक मोटरसाईकिल व झिंझाना से एक मोटरसाईकिल खरीदकर धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, फर्जी कागजात व नगदी की गई बरामद

धोखाधडी से खरीदे गए इन वाहनों को आरोपी अलग-अलग व्यक्तियों को पचास से साठ हजार रूप्ये में बेच देते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन, नगदी व फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं।आरोपी इस लेपटॉप व मोबाइल के माध्यम से फर्जी फोटो व फर्जी पता लिखकर फर्जी कागजात तैयार करते थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व इन वारदातों में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Leagally Speaking: जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचीका, इसी प्रावधान के तहत राहुल गांधी की गई थी संसद सदस्यता

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE