29th Junior National Fencing Championship गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की छात्रा तन्नू ने जीता स्वर्ण व रजत पदक

0
939
29th Junior National Fencing Championship

29th Junior National Fencing Championship

संजीव कौशिक, रोहतक: 

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा तन्नू गुलिया ने 29वीं जूनियर नैशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत रूप से रजत और टीम के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। (29th Junior National Fencing Championship) प्रतियोगिता गेटवे एजुकेशन इंस्टिट्यूट सोनीपत में आयोजित की गई थी। इसके अलावा छात्रा तन्नू गुलिया ने महर्षि दयानन्द विश्वविधालय में 24 दिसंबर को हुई अन्तर कॉलेज ट्रायल में प्रथम स्थान हासिल किया था। कॉलेज छात्रा का चयन अमृतसर में होने वाली अखिल भारतीय अंतर विश्वविधालय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है।

बेहतर भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई

कॉलेज प्रांगण में कॉलेज विधार्थी की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा,उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा,कॉलेज खेल कमेटी से डॉ सुखदेव शर्मा,डॉ सुरेंद्र शर्मा,डॉ सीमा शर्मा,डॉ कपिल कौशिक,संजीव नांदल आदि ने हर्ष व्यक्त किया व उसके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। (29th Junior National Fencing Championship) कॉलेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने कहा कि खेलने वाले लोगों को सफलता का पर्याय माना गया है।खेलों में शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता होती है, जिसके परिणामस्वरूप बेहतर रक्त परिसंचरण और समग्र रूप से बेहतर शारीरिक सहनशक्ति होती है। यह तंत्रिकाओं को खोलता है। (29th Junior National Fencing Championship) जिस तरह नाम, प्रसिद्धि और पैसा पाने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है, उसी तरह, एक स्वस्थ दिमाग और शरीर प्राप्त करने के लिए हर किसी को किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए, जिसके लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है।

Also Read : Stock Market Opening Bell उतार-चढ़ाव के बीच मार्किट हरे निशान पर सेंसेक्स 70 अंक लेकर 57970 की बढ़त में

SHARE