शिविर में 281 नेत्र रोगियों की जांच, 55 आपरेशन के लिए चयनित

0
229
281 eye patients examined in camp selected for 55 operations

सतीश बंसल,सिरसा:    

नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत चेरिटेबल होस्पीटल में आंखों की जांच व आप्रेशन का 238वां निशुल्क शिविर लगाया गया। मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी राज कुमार गिलहोत्रा सीए द्वारा किया गया। उनके साथ पुत्र पारस गिलहोत्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज गिलहोत्रा तथा पारस ने संस्था द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराना बहुत सराहनीय है। उन्होंने अपनी ओर से संस्था को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

281 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ और फाउंडेशन के सह संस्थापक डा. प्रवीण अरोड़ा, तथा सचिव डा. महीप बांसल द्वारा अपनी टीम के साथ 281 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई। शिविर के दौरान मोतिया बिंद से पीड़ित 55 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क आप्रेशन के लिए चयन किया गया। इसके अलावा 106 मरीजों की मधुमेह जांच भी नि:शुल्क की गई। शिविर में सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। संरक्षक एमपी गर्ग, महासचिव राजेन्द्र अरोड़ा, सुभाष चंद्र वर्मा, बाबू राम मित्तल, डा राज कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश ने भी शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : डा. कृतिका खुंगर ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE