2 वाहन चोर गिरफतार, 5 मोटर साईकिल, एक्टीवा और एक ट्रेक्टर- ट्राली बरामद

0
206
2 vehicle thieves arrested, 5 motorcycles, Activa and a tractor-trolley recovered
2 vehicle thieves arrested, 5 motorcycles, Activa and a tractor-trolley recovered

प्रवीण वालिया, करनाल :
एंटी आटो थैफट टीम करनाल के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए उन्होंनें अपनी टीम के साथ मेरठ रोड़ करनाल पर नाकाबंदी करके चोरी की मोटर साईकिल सहित आरोपी रिंकू पुत्र अर्जुन सिंह, थाना सदर करनाल और गांव शेखपुरा के पास आवर्धन नहर पूल से आरोपी….. गोल्डी पुत्र बलजीत करनाल को भी चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।

तीन मोटर साईकिल व एक एक्टीवा बरामद की गई

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी गोल्डी द्वारा वाहन चोरी की 4 वारदातों का खुलासा किया गया जो आरोपी की निशानदेही पर उसके बताए स्थानों से पुलिस टीम द्वारा तीन मोटर साईकिल व एक एक्टीवा बरामद की गई। आरोपी द्वारा इनमें से एक मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की गई थी व दो मोटर साईकिल थाना सै.- 32/33 करनाल से चोरी की थी व एक एक्टीवा थाना मुनक क्षेत्र से चोरी की थी। जिनके संबंध में शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं, इसके साथ ही आरोपी द्वारा थाना रादौर, यमुनानगर क्षेत्र से भी एक वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया, जिसके संबंध में थाना रादौर की टीम को सुचित कर दिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी स्विच निकाल कर वा डूप्लीकेट चाबी लगाकर व डायरैक्ट करके चोरी करता था, आरोपी पहले भी मोटर साईकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

अरोपी के कब्जे से ट्रेक्टर भी किया बरामद

आरोपी रिंकू से बरामद हुई दो मोटर साईकिलों में उसने एक मोटर साईकिल थाना सै.32/33 से चोरी की थी व दूसरी थाना रामनगर क्षेत्र से चोरी की थी और आरोपी से बरामद ट्ली आरोपी द्वारा थाना मधुबन क्षेत्र से चोरी की गई थी, इसके साथ ही एंटी आटो थेफट टीम ने अरोपी के कब्जे से वह ट्रेक्टर भी बरामद किया जो उसने ट्राली चोरी की वारदात के समय इस्तेमाल किया था। इन सभी वारदातों के संबंध में भी पहले से ही संबंधीत थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी से गहनता से पूछताछ पर उसने बताया कि वह डूप्लीकेट चाबी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था और आरोपी लड़ाई झगड़े के मामले में एक बार पहले भी जेल में जा चुका है।

दोनों ही आरोपी नशे के आदि

इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपीयों को गिरफतार कर उनसे की गई पूछताछ के आधार पर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ और आरोपीयों के बताए स्थान से चोरी के वाहनों को बरामद भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंनें बताया कि आरोपी गोल्डी द्वारा करनाल से बाहर थाना रादौर क्षेत्र से भी एक मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया, जिस संबंध में थाना रादौर को सुचना दे दी गई है। उन्होंनें बताया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए देने लगे चोरी की वारदातों को अंजाम। अदालत के आदेशानुसार दोनों आरोपीयों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : गीता शिल्प कला उद्यान से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के इतिहास में जुड़ेगा एक नया अध्याय : शांतनु

ये भी पढ़ें : द्वितीय जिला स्तरीय द्वंद्व प्रतियोगिता, बाल भवन ताई कवान्डो प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE