स्कूलों में हर रोज होंगे 1500 बच्चों के टेस्ट

0
272

आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
लुधियाना में 2 स्कूलों के 20 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 1 दिन पश्चात प्रशासन ने सेहत विभाग को स्कूली बच्चों के टेस्टिंग मुहिम में तेजी लाने और रोजाना 1500 विद्यार्थियों के सैंपल टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीमेट्री रोड में सैंपलिंग मुहिम का जायजा लिया और यह निर्देश दिए। जिलाधीश ने सेहत विभाग को कहा है कि सैंपलिंग की तेजी को यकीनी बनाने के लिए टीमों की गिनती 250 से बढ़ाकर 300 की जाए , ताकि संभावित कोविड-19 का नमूना लेने और एकांतवास करके तुरंत इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोवा ऐप में पॉजिटिव मामलों के डाटा को तुरंत अपलोड किया जाए, ताकि उनके परिवारिक सदस्यों और अन्य के सैंपल जल्दी से जल्दी एकत्रित करने में रैपिड रिस्पांस टीम का सहयोग करेगी और प्रशासन को इस महामारी पर काबू पाने के लिए सहायक सिद्ध होगी। इसके अलावा उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह स्कूलों में विद्यार्थियों को केवल वही स्टाफ पढ़ाये जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों और साथ ही मास्किंग व समाजिक दूरी की पालना की जाए।

SHARE