वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत या न्यूजीलैंड किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

0
428
India Newzealand Image
India Newzealand Image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत या न्यूजीलैंड किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होने जा रहे है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, दोनों टीमों की गेंदबाजी एक जैसी ही मजबूत है। न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मैच में भारत के मुकाबले ज्यादा बेहतर स्थिति में होगी। सचिन ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में बताते हुए कहा कि, इस टीम की बॉलिंग में विविधता है। टिम साउदी दाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को बाहर की तरफ निकालते है तो वही ट्रेंट बोल्ट गेंद को अंदर की तरफ लाते हैं। काइल जैमीसन तेजी से टप्पा खिलाते हैं तो नील वेगनर शॉट पिच गेंदों का शानदार इस्तेमाल करते हैं। वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम संयोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि साउथैंप्टन में पिच से ज्यादा मदद नहीं होने पर भी रविचंद्रन अश्विन और जडेजा दोनों प्रभावी हो सकते हैं।
सचिन ने कहा कि, मेरे हिसाब से संभावना तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के खेलने की है क्योंकि अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी कर सकते हैं। आखिर में टीम मैनेजमेंट को विकेट को देखकर ही फैसला करना होगा। जब उनसे पूछा गया कि अगर मैच के चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली तो क्या होगा तब तेंदुलकर ने कहा कि विकेट से मदद नहीं मिलने पर भी शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन सीधी गेंदों से भी बहुत सारे विकेट चटकाते थे, ऐसे में सीधी गेंद भी एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि सीधी गेंद से भी बल्लेबाल भ्रमित होते हैं।

SHARE