लव जिहाद के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

0
319

यमुनानगर। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल जगाधरी के सैकड़ों कार्यकतोओं ने बुधवार को लघु सचिवालय के सामने इकट्ठा होकर जम्मू कश्मीर में सिख समुदाय की बेटियों पर हो रहे अत्याचार व लव जिहाद की घटनाओं के विरोध में राष्ट्रपति सहित  हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के राज्यपालों के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में हुई सिख परिवार की दो बेटियों का अपहरण कर उनका जबरदस्ती धर्मांतरण कर उनकी अधेड़  उम्र के मुसलमानों से जबरदस्ती निकाह कराने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की हम निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के घटक और समस्त सिख समाज आज इस तरह की घटनाओं से दुखी व रोष में है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इन पर कठोर कार्रवाई हो जिससे दोषियों को सख्त सजा मिले । हमारी बहनें समाज में सम्मान सहित वापस लाकर उनका उचित पुनर्वास हो। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग है कि इनके विरुद्ध सजा के कड़े प्रावधान  किए जाए।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन धर्म के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए । उनका मानसिक, आर्थिक, समाजिक व शारीरिक उत्पीड़न रोका जाए तथा हिंदू विरोधी ताकतों का उन्मूलन किया जाए। उन्होंने कहा कि   अगर सरकार इन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो हिंदू समाज सारे देश में आंदोलन करेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।  इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दीपक ठाकुर, पंकज बाजवा,  अनिल गुर्जर, धर्मवीर, अमित बनकट, उदयवीर सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहें।

SHARE