भारत में एक दिन में 64531 केस, 1092 लोगों की मौत

0
224

कोरोना: देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 27,67,273 हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में फिर एक बार तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 64,531 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 20 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है। बुधवार सुबह जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,092 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 52,889 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 27,67,273 हो गई है। वहीं मुरादाबाद में कोविड अस्पताल में महिला छत से गिर कर घायल हो गई। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में महिला भर्ती थी। आईसीयू वार्ड से भागने के दौरान हुआ हादसा हुआ। हादसे में महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। वह कोरोना पॉजिटिव थी।

राष्ट्रवाद की भावना में बहे तो नतीजे गंभीर होंगे: डब्ल्यूएचओ ने चेताया

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी देशों से अपील की है कि वे वैक्सीन राष्ट्रवाद से बाहर निकलें और सभी साथ आकर एक-दूसरे की मदद करें। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना की संभावित वैक्सीन के निर्माण में जुटे देश अगर बाकियों को अलग-थलग कर देंगे, तो इससे हालात सिर्फ गंभीर होंगे।

SHARE