आगरा से हाईजैक बस को यूपी पुलिस ने इटावा से किया बरामद

0
199

आगरा। आगरा से हाईजैक हुई स्लीपर बस को यूपी पुलिस ने इटावा के पास से बरामद कर लिया है। 10 घंटे से यूपी पुलिस इस बस की तलाश में लगी हुई थी। इससे पहले यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया था कि बस कि लोकेशन झांसी में मिली है। आगरा पुलिस के क्राइम ब्रांच के अनुसार गुरुग्राम से मंगलवार शाम तीन बजे पन्ना (छतरपुर) के लिए निकली स्लीपर कोच बस रात 11 बजे आगरा से आगे बढ़ी। रास्‍ते में दक्षिणी बाईपास पर महुअर के पास बोलेरो सवार बदमाशों ने हाईजैक कर लिया। बस में 34 सवारियां थीं। बदमाशों ने चालक-परिचालक को अपनी गाड़ी में बैठाया और बस पर खुद कब्जा कर लिया। कई घंटे चालक-परिचालक को घुमाने के बाद कुबेरपुर (एत्मादपुर) के पास छोड़ दिया। बस को सवारियों सहित लेकर चले गए। बस रात को सवा दो बजे इटावा पहुंची। आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि बस ने जैसे ही इटावा टोल क्रॉस किया। पीछे से आए कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। उन्होंने यात्रियों से खुद को फाइनेंस कर्मी बताया। उन्होंने बस और परिचालक को खाना खिलाया। दोनों को 300-300 रुपये भी दिए। फिर उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद वे यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ देने की बात कहते हुए बस अपने साथ ले गए। बस मालिक का मंगलवार को ही देहांत हुआ था। वह किश्त नहीं दे पा रहा था।

SHARE