16 people killed in the Philippines by the Funfone storm: फिलीपींस में फनफोन तूफान से 16 लोगों की मौत

0
380

मध्य फिलीपींस में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचाने वाले भीषण तूफान फनफोन के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को फिलीपींस के अधिकारियों ने 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की।195 किलोमीटर की रफ्तार से आया यह तूफान मकानों की छतें उड़ा कर ले गया और फिलीपींस में बुधवार को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस तूफान के कारण इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अब भी बाधित हैं। फनफोन के कारण हुई तबाही का गुरुवार सुबह तक पूरा आकलन नहीं हो पाया।