Rahul Gandhi talks to American health expert on Carona infection, asked when will the corona virus vaccine arrive? राहुल गांधी ने अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से कारोना संक्रमण पर की बातचीत, पूछा कोरोना वायरस की वैक्सीन कब आएगी?

0
271

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी नेअमेरिकी लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। अमेरिकी लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा भारतीय मूल केहैं। राहुल गांधी ने अपनी बातचीत के दौरान विशेषज्ञ से कोरोना वायरस की वैक्सीन से जुड़ा सवाल किया। समाचार एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें राहुल गांधी और आशीष झा के बीच बातचीत थी। इस बातचीत में राहुल गांधी नेपूछा कि भैया ये बताइए कि वैक्सीन कब आएगी?’ इसके जवाब में आशीष झा कहते हैं, ‘दो तीन वैक्सीन है, जो एक अमेरिका, एक चीन और एक आॅक्सफोर्ड की है। ये तीनों प्रॉमिसिंग लग रहा है। मुझे नहीं बता कि कौन सा काम करेगा। हो सकता है तीनों काम कर जाए या फिर कोई एक। मुझे पूरा यकीन है कि वैक्सीन कहीं न कहीं से अगले साल तक आ जाएगी।’ बता देंकि आशीष झा ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल आॅफ पब्लिक हेल्थ’ के नवनियुक्त डीन हैं। उन्होंने अपनी बातचीत के दौरान कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर कहा कि इसके लिए रणनीति बनानी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारों को कोरोना वायरस से हो रहे मनोवैज्ञानिक प्रभावों की ओर भी ध्यान देना होगा। ‘इस वायरस का मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी है। लॉकडाउन के जरिए आप अपने लोगों को एक तरह का संदेश देते हैं कि स्थिति गंभीर है। ऐसे में जब आप आर्थिक गतिविधियां खोलते हैं तो आपको लोगों में विश्वास पैदा करना होता है।’ उनके मुताबिक यह वायरस अगले 18 महीने यानी 2021 तक रहने वाली समस्या है। अगले साल ही कोई टीका या दवा आएगी। लोगों को समझने की जरूरत है कि अब जीवन बदलने वाला है। अब जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा।

SHARE