Corona infected figures reach one lakh in the country, 4970 cases and 134 deaths in last 24 hours: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा एक लाख , पिछले चौबीस घंटे में4970 केस और 134 मौतें

0
231

नई दिल्ली। कोरोना महामारी देश में लगातार बढ़ रही है। इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब इस बीमारी के कार ण संक्रिमित लोगों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4970 नए मामले सामने आए हैं और करीब 134 लोगों की मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्राालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो चौबीस घंटे में वायरस के मामले बढ़कर करीब1,01139 हो गए हैं और इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3163 है। कोरोना के कुल 1,01139 केसों में 58802 एक्टिव केस हैं, वहीं 39174 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1249 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 35058 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 35058 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 8437 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1249 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 10054 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 168 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 4485 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

SHARE