Central government gives Deepawali gift to 48 lakh employees, increases inflation allowance by 5 percent: केंद्र सरकार ने 48 लाख कर्मचारियों को दिया दीपावली गिफ्ट, 5 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

0
255

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से ठीक पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। बुधवार को कैबिनेट ने महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाने का एलान किया। दीपावली पर कर्मचारियों को खुश करने वाली खबर का एलान केंद्रीय प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेÞकर ने किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने मंहगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जुलाई 2019 से मिलेगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी तय फॉमूर्ले के मुताबिक है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के सुझावों पर आधारित है। इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 63 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा दिया है। इससे करीब 1.10 करोड़ कर्मचारी और एक्स कर्मचारियों को फायदा होगा। इस तरह से अब 5 प्रतिशत वृद्धि से यह बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है। इस योजना से खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। यह जुलाई 2019 से लागू माना जाएगा। केंद्र सरकार ने आशा वर्कर को मिलने वाली राशि में भी बढ़ोत्तरी की है। अब आशा वर्कर को एक हजार के बजाय दो हजार रुपए मिलेंगे। आशा वर्कर के मानदेय में दोगुनी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने किसानों के लिए कहा कि 30 नवंबर तक किसान सम्मान निधि के लिए उन्हें आधार नंबर दे सकते हैं। बता दें कि इस निधि के अंदर छोटे किसानों को छह हजार रुपय की आर्थिक सहायता मिलेगी।

SHARE