T20: Virat will be eyeing Mansoor Khan Pataudi’s 52 year old record: टी-20 : विराट की नजर होंगी मंसूर खान पटौदी के 52 साल पुराना रिकॉर्ड पर

0
321

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की बीच शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट की नजरें  भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के उस रिकॉर्ड पर होगी जो उन्होंने 52 साल पहले बनाया था। मैचों की सीरीज वेलिंग्टन में शुक्रवार से शुरू होगी। भारत वनडे सीरीज की हार को भुलाकर एक नई ऊर्जा के साथ टेस्ट सीरीज में उतरेगी। न्यूजीलैंड में अपने पहले दौरे का पहला मैच 1968 में भारत ने वेलिंग्टन में खेला था। उस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी और टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे। इसके बाद से वेलिंग्टन में खेले छह मैचों में भारत को चार हार और दो ड्रॉ खेलने पड़े हैं। यदि भारत पहला टेस्ट जीतता है तो 52 साल बाद वेलिंग्टन में जीत दिलाने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय कप्तान होंगे।