Pakistan made an embarrassing record in Australia: पाकिस्तान ने आॅस्ट्रेलिया में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

0
209

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया टूर पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट पारी और 5 रन तो दूसरा पारी और 48 रन से जीतकर पाकिस्तान पर घर में लगातार 14वीं जीत हासिल की। पाकिस्तान टीम बीते 20 सालों में आॅस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। वहीं, डेविड वार्नर ने महज दो पारियों में रिकॉर्ड 489 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वार्नर ने एडिलेड टेस्ट में तिहरा शतक भी जड़ा था। आॅस्टेÑलिया में पाकिस्तान का बेहद खराब रिकार्ड है। पाकिस्तान की टीम पिछले 20 सालों से आॅस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज तो क्या एक मैच भी नहीं जीत पाई है।
आॅस्ट्रेलिया में आॅस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (1999 से)
1999 – आॅस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2004 – आॅस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2009 – आॅस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2016 – आॅस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की
2019 – आॅस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीता

डेविड वार्नर ने महज दो पारियां में ही रिकॉर्ड 489 रन बनाकर कई धुरंधरों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अगर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज तीन या 4 मैचों की भी होती तो वार्नर एक सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ देते।
एक सीरीज में डेविड वार्नर के लिए सर्वाधिक रन
592 बनाम न्यूजीलैंड, 2015-16 (6 पारी)
543 बनाम इंग्लैंड, 2013-14 (10 पारी)
523 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2013-14 (6 पारी)
489 बनाम पाकिस्तान, 2019 (2 पारी)

एडिलेड ओवल के मैदान पर पाकिस्तान की टीम 1972 के बाद से आज तक जीत ही नहीं पाई है।
एडिलेड ओवल में पाकिस्तान
1972 – पारी और 114 रन से हार गया
1976 – ड्रॉ
1983 – ड्रॉ
1990 – ड्रॉ
2019 – पारी और 48 रन से हार गया

किसी एक टीम के खिलाफ लगातार मैच हारने में भी पाकिस्तान नंबर वन है। हालांकि भारत भी आॅस्ट्रेलिया से 1948 से 1977 तक नौ मैच हारा था लेकिन पाकिस्तान लगातार 14 मैच हारकर पहले नंबर पर लीड बनाकर बैठा है।
आॅस्ट्रेलिया में लगातार टेस्ट मैच हारना
14* – पाकिस्तान (1999 – 2019)
9 – भारत (1948 – 1977)
9 – वेस्टइंडीज (2000 – 2009)
8 – दक्षिण अफ्रीका (1911 – 1952)
8 – इंग्लैंड (1920 – 1925), (2013 – 2017)

डेढ़ साल से पाकिस्तान की टीम विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिए तरस रही है।
विदेशी जमीन पर पाकिस्तान की लगातार छठी हार
इंग्लैंड से पारी और 55 रन से हारे, लीड्स 2018
6 विकेट से हार दक्षिण अफ्रीका से सेंचुरियन के मैदान पर, 2018
9 विकेट से हार दक्षिण अफ्रीका से केप टाउन के मैदान पर, 2019
107 रन से हारे जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका से 2019
पारी और 5 रन से हारे बनाम आॅस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2019
पारी और 48 रन से बनाम आॅस्ट्रेलिया, एडिलेड 2019

आॅस्ट्रेलिया इस साल घर में एक भी मैच नहीं हारा है। साल की शुरूआत में जरूर आॅस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से मैच ड्रॉ करवाया था लेकिन इसके बाद से वह लगातार जीत रहा है।
आॅस्ट्रेलिया अपने घर में इस साल
ड्रॉ बनाम इंडिया, सिडनी
पारी और 40 रन से जीत श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में
366 रन से श्रीलंका को हराया, कैनबरा के मैदान पर
पारी और 5 रन से पाकिस्तान को हराया, ब्रिस्बेन के मैदान पर
पारी और 48 रन से पाकिस्तान को हराया, एडिलेड के मैदान पर

SHARE