After ten days, the middle seat of the aircraft will have to be kept vacant – Supreme Court: दस दिनों बाद खाली रखनी होगी एयरक्राफ्ट की बीच वाली सीट- सुप्रीम कोर्ट

0
152

नई दिल्ली। लंबे अंतराल के बाद धीरे-धीरेदेश मे ंअब लॉकडाउन -4 के दौरान छूट दी जा रही है और अब आज से विमान सेवाओं को भी बहाल कर दिया गया है। लगभग दो महीने बाद आज एयरपोर्ट पर रौनक देखने को मिली। लोग अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन कई लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। कुछ फ्लाइटेंकैंसिल भी हर्इं। आने वाले दस दिनों तक विमान में लोग तीनों सीटों पर सवार होकर जा सकेंगे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दस दिनों बाद एयरक्राफ्ट में तीनों सीटों के बजाए दो सीटों पर ही यात्रियों को बैठाया जा सकेगा। बीच वाली सीट एयरक्राफ्ट में खाली रखी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश जिसमें कहा गया है कि यात्रा के दौरान बीच की सीट खाली छोड़नी होगी। बॉम्बे उच्च न्यायालय के मिडिल सीट खाली छोड़ने को कहा था, का पालन करने का आदेश दिया है। बता दें कि एयर इंडिया और केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत में बाम्बे हाईकोर्ट के इस निर्णय को चुनौती दी थी। त्वरित सुनवाई वाली इस याचिका पर सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने एयर इंडिया को निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों तक नॉन-शेड्यूल विदेशी उड़ानों के लिए मिडिल सीट बुक कर सकती है। हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि डीजीसीए के महानिदेशक और एयर इंडिया जरूरी समझे तो नियमों में छूट दे सकती है।

SHARE