Lockdown now unlocked; no longer needed to go to other states: लॉकडाउन अब अनलॉक, दूसरे राज्यों में जाने में अब नहीं चाहिए होगा पास

0
228

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना में किए गए लॉकडाउन में अब राहत दी है। भले ही लगातार मामलें बढ़ रहें हैं लेकिन अब लॉकडाउन के तीन चरणों में हटाने की योजना और गाइडलाइंस सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। गृह मंत्रालय नेशनिवार को लॉकडाउन-5 के लिए नई गाइडलाइंस जारी की। जिसमें कंटेनमेंट जोन (निषिद्ध क्षेत्र) के बाहर सभी तरह की गतिविधियों को फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इन सभी के साथ ही अब एक राज्य से दूसरे राज्य मेंजाने के लिए रोक को भी पूरी तरह हटा दिया गया है और अब दूसरे राज्यों में जाने के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं होगी। बता दें कि लॉकडाउन को तीन फेज में खोलने की योजना सरकार द्वारा जारी की गई है। आठ जून से सभी धार्मिक स्थलोंको खोलने का निर्देश जारी किया गया है। प्रथम चरण में सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल्स को खोला जाएगा। यानी आठ जून को इन सभी स्थलों को खोल दिया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थानों को खोला जा सकता हैलेकिन इस पर निर्णय राज्यों से विचार विमर्श कर लिया जाएगा। आखिरी चरण में स्थिति का आकलन करने के बाद अंतररष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, सिनेमा हाल, जिम, राजनीतिक सभाओं इत्यादि पर निर्णय लिया जाएगा।

SHARE