Six lakh crores of investors drowned in six days: छह दिन में निवेशकों के छह लाख करोड़ डूबे

0
160

नई दिल्ली। शेयर बाजार के हालात बहुत सुधरते हुए नहीं दिख रहे हैं। लोगों के पैसे शेयर बाजार में डूब रहे हैं। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दौर सोमवार लगातार छठे कारोबारी दिन भी जारी रहा। बाजार में मंदी हावी है और बीते छह दिनों में निवेशकों को करीब छह लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। शेयर बाजारों में सोमवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई सेंसेक्स 141 अंक गिरकर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, दवा और रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों के शेयर में मुनाफा वसूली से बाजार पर दबाव रहा।उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 141 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 37,532 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 37,480 से 37,919 अंक के बीच रहा। इसी तरह एनएसई निफ्टी 48 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 11,126 अंक पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि निवेशकों को दूसरी तिमाही के आंकड़ों में भी जीडीपी आंकड़ों के नीचे आने की आशंका है, इसलिए बाजार में कारोबार सीमित दायरे में बना हुआ है।

SHARE