Gold and silver prices rise: सोने और चांदी के दामों में आई तेजी

0
180

एजेंसी,नई दिल्ली। आज गुरुवार को सोने के दाम में तेजी नजर आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में लाभ के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 71 रुपये बढ़कर 38,564 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। बुधवार को सोना 38,493 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का भाव 71 रुपये चढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर यहां भी दिखाई दिया। पटेल ने कहा कि अमेरिका की फेडरल मार्किट ओपन कमेटी (एफओएमसी) के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने और वैश्विक बाजार में सोने का दाम 1,475 डालर प्रति औंस के आसपास रहने से भाव मजबूत रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 359 रुपये के उछाल से 44,984 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी 44,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, उसने 2020 तक नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है। वैश्विक बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,475 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 16.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

SHARE