(Yamunanagar News) यमुनानगर। युवाओं को नशे दूर रहकर खेलों में भाग लेना चाहिए क्योंकि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं के लिए अनेक योजना चलाई है जो मेडल लेकर आता है उसे उच्च पद व पूरा मान सम्मान दिया जाता है यह काम केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। पिछली सरकारों ने तो खिलाड़ियों का शोषण करने का काम किया है।
मॉडल टाउन में निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने व्यायामशाला में युवाओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि युवाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए क्योंकि युवा शक्ति में जो काम करने की ऊर्जा होती है वह शायद किसी में नहीं होती समय के साथ चलने के लिए युवा सोच का होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि हमारा देश सबसे ज्यादा जनसंख्या का देश है परंतु उसके बावजूद हमारा देश निरंतर ताकतवर बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और देश में जो भी विकास हो रहा है बाकी सभी देश आज भारत की ओर देख रहे है। हमें गर्व महसूस होता है कि हमारा देश इतनी तरक्की कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी युवाओं को लेकर के नई-नई योजनाएं बना रही है पढ़े लिखे बच्चों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी जहां मिल रही है। वहीं राजनीति में हिस्सा भी बराबर मिल रहा है। हरियाणा इकलौता प्रदेश है जहां की पंचायतें आज पढ़ी-लिखी हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी, जहां दूसरे राज्य नशे की चपेट में है। वही हरियाणा अपने आप में ताकतवर प्रदेश के नाम से जाना जाता है, जहां जय जवान जय किसान जय बलवान का नारा सही साबित होता है। वह केवल हरियाणा है, जहाँ के युवाओं ने अपने दम पर पूरे विश्व भर में हरियाणा ने अपना नाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिंदल ने रादौर में 108 फुट का तिरंगा लगाने के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विधायक रेनूबाला ने दर्जन भर गांवो का दौरा कार्यकर्ताओं का जताया आभार
यह भी पढ़ें: Fatehabad News : चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया रोष