WHO China’s hand puppet-trump: डब्लूएचओ चीन के हाथ की कठपुतली- ट्रंप

0
220

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला। इससेआज के समय में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है। हालांकि अन्य देशों में भी कोरोना वायरस ने भयानक तबाही मचाई है। अमेरिका में भी प्रतिदिन 1500 से 2000 या इससे भी ज्यादा लोगों की मौत हुईहैऔर यह सिलसिला अभी जारी है। इस संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)से खासे नाराज हैं। उन्होंने डब्लूएचओ को तो चीन के हाथ की कठपुतली’ तक बता दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले डब्ल्यूएचओ के बारे में जल्द ही कुछ सिफारिशें लेकर आएगा और उसके बाद चीन के बारे में भी ऐसा ही कदम उठाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर डब्ल्यूएचओ पर कहा, ‘उन्होंने हमें गुमराह किया।’ ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अपने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘हम जल्दी एक सिफारिश लेकर आएंगे, लेकिन हम विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुश नहीं हैं।’ ट्रंप ने कोरोना वायरस फैलने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की जांच शुरू की है और संगठन पर महामारी के दौरान चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। जांच लंबित रहने तक राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ को अमेरिका से दी जाने वाली सहायता भी रोक दी है। यह जांच चीन की भूमिका देखेगी और साथ में यह भी पता लगाएगी कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर में कैसे फैला।

SHARE