Strong earthquake of 6.6 magnitude in Turkey, four killed, hundreds injured: तुर्की में 6.6 तीव्रता का तेज भूकंप, चार की मौत, सैंकड़ों घायल

0
239

अंकारा। पश्चिमी तुर्कीमें जोरदार भूकंप आया जिसके कारण कई इमारते और भवन ढह गए। पश्चिम तुर्कीके इजमिर शहर में शुक्रवार को भूकंप से धरती कांप गई। भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। शहर के मेयर ने भूकंप की जानकारी दी और कायार्लय प्रवक्ता नेयह भी बताया कि इजमिर शहर में भूकंप जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 थी महसूस किए गए। भूकंप की आरंभिक जानकारी केअनुसाार कम से कम चार लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। बहुत सारी इमारतें ढह गई। इमारतें जमींदोज हो गर्इं। वहीं तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तीन कोका ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि चार लोग मारे गए और 120 घायल हैं। उन्होंने बताया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलिकॉप्टर और 35 बचाव दलों को इजमिर में लगाया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय आपदा और आपात प्रबंधन कायार्लय ने भी भूकंप की यही तीव्रता बताई थी। इसका केंद्र इजमिर शहर के समीप सेफरलिसियर में दर्ज किया गया है।

SHARE