अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 10 की मौत, क्या रंगभेद से जुड़ा है मामला

0
305
Shooting in California

आज समाज डिजिटल, Shooting in California : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक बार फिर से से गोलीबारी घटना हुई है। इस घटना में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हें। बताया गया है कि पुलिस ने गोलीबारी का माकूल जवाब भी दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की घटना स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई। यह गोलीबारी मोंटेरी पार्क इलाके में हुई। इस बारे में स्थानीय पुलिस (US Police) ने अभी तक खुलकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बताया गया है कि यह मामला भी रंगभेद से जुड़ा है। इसी कारण स्थानीय लोगों और एशियन कम्युनिटी के दौरान हिंसा हुई।

वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों में एक महिला और उसका 6 महीने का बेटा भी शामिल है। इसके अलावा 17 साल का एक चीनी मूल का युवक भी मारा गया है। कुछ देर में पुलिस इस बारे में बयान जारी कर सकती है।

लॉस एंजिल्स काउंटी का शहर है मोंटेरे पार्क 

विस्तृत जानकारी के मुताबिक, कैलिफाेर्निया के मोंटेरी पार्क में एक चीनी चंद्र नववर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान एक शख्स ने समारोह के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर दी। ऐसी भी आशंका है कि इस दौरान कई लोगों को गोलियां लगी हैं और कई की मौत भी हुई है। (Monterey Park Shooting)

घटना के वक्त बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया तब जाकर सच्चाई का पता चला। इससे पहले दिन में हजारों की संख्या में लोग महोत्सव में शामिल हुए थे। मोंटेरे पार्क लॉस एंजिल्स काउंटी (Los Angeles Firing) का एक शहर है, जो लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन से लगभग 7 मील (11 किमी) दूर है।

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash Case Update

ये भी पढ़ें : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंका में 13वें संविधान संशोधन लागू करने पर दिया जोर

ये भी पढ़ें : कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 लोगों की मौत, यूक्रेनी सेना ने गलती से मार गिराया, जांच जारी

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE