Oli government gives clean chit to China, denies Chinese occupation on Nepali soil: चीन को ओली सरकार ने दी क्लीन चिट, नेपाली धरती पर चीनी कब्जे की बात नकारी

0
255

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टीइस समय पूरी तरह से चीन के सामने नतमस्तक है। यहां तक कि नेपाल के अंदर चीनी कब्जे को देखते हुए भी नेपाली सरकार अनदेखा कर रही है। चीन के द्वारा नेपाली धरती पर कब्जे की खबरे आ रहीं है। वहां के लोग भी इस कब्जे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन नेपाली सरकार ने चीन को क्लीन चिट दे दी है। यही नहीं चीन केघुसपैठ की बात कहने वाले अधिकारी को माफी तक मांगनी पड़ी। नेपाल के हुम्ला जिले में चीनी घुसपैठ की सच्चाईको बोलने वाले अधिकारी से सरकार ने मांफी मांगने को कहा। जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने ओली सरकार की पोल खोलते हुए कहा है कि जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना विदेश मंत्रालय ने चीन को निर्दोष बता दिया है। शुक्रवार को नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि आधिकारिक रिकॉर्ड, जमीन पर निरीक्षण और सीमा नक्शे के आधार पर नेपाल के सर्वे डिपार्टमेंट ने पुष्टि की है कि चीन के द्वारा बनाई गईं इमारतें नेपाली धरती पर नहीं हैं। इससे पहले नेपाली मीडिया ने हुम्ला जिले के नामखा रूरल म्यूनिसिपैलिटी के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि चीन ने नेपाली जमीन पर कब्जा करते हुए 11 इमारतों का निर्माण कर लिया है।

SHARE