उत्तर कोरिया अपने नेता की निगरानी में लगातार हथियारों का परिक्षण कर रहा है। उसके इस परिक्षण से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर दबाव बढ़ सकता है। एजेंसी की रिर्पोट के अनुसार किम ने अपने सफल परिक्षणों को लेकर संतोष जताया है। साथ ही उन्होंने अजेय सैन्य क्षमताएं हासिल करने का आह्वान किया जिसे कोई चुनौती देने की हिमाकत ना कर पाए। खबर में अमेरिका या दक्षिण कोरिया के किसी बयान का उल्लेख नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उत्तर कोरिया की दक्षिण कोरिया में हमला करने की क्षमता बढ़ेगी। साथ ही वह वहां अमेरिका के अड्डों तक भी पहुंच जाएगा। केसीएनए ने हालांकि यह नहीं बताया कि शुक्रवार को जिस हथियार का परीक्षण किया गया वह किस तरह का था लेकिन कहा कि परीक्षण सफल रहा और इससे सेना का आत्मविश्वास मजबूत हुआ।
North Korea is constantly conducting weapons testing under Kim Jong: किम जोंग की निगरानी में उत्तर कोरिया लगातार कर रहा हथियार परिक्षण
RELATED ARTICLES