Nepal’s ambassador praised China: नेपाल के राजदूत ने की चीन की तारीफ, भारत पर मढ़े कई झूठे आरोप

0
190

नेपाल की ओर से भारत के खिलाफ बयान दिया गया था साथ ही नेपाल चीन की तारीफों केपुल बांधने में लगा है। इन दिनों नेपाल को चीन का बुखार चढ़ा है। ची न के कसीदे गढ़े जा रहेहैं। अब केवल नेपाल सरकार ही नहीं चीन में नेपाल के राजदूत भी चीन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैंएक ओर चीन की तारीफ तो दूसरी ओर भारत पर कई आरोप भी लगाए थे। बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के द्वारा अप्रैल के अंत में यकायक ही महेंद्र बहादुर पांडे को चीन में नेपाल का राजदूत बनाया गया है। नेपाल के राजदूत इस समय केवल चीन केसाथ रिश्तेही नहीं बना रहे हैंबल्कि एक तरह से चीन के प्रवक्ता की तरह ही काम करने लगे हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में चीन की तरीफ में कसीदे पढ़े। यही नहींचीन को पसंद आने बयान भी दिए। उन्होंने भारत के खिलाफ जमकर झूठ बोला और कई आरोप लगाए। नेपाली राजदूत ने भारत द्वारा नेपाल की जमीन पर कब्जा करने सहित कई अन्य झूठे आरोप लगाए थे। जिसके बाद पांडे के इस इंटरव्यू से खुद नेपाल के जानकार और विश्लेषक हैरान हैं और उनकी कूटनीतिक समझ पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चीन के सरकारी अखबार को दिए इंटरव्यू में महेंद्र बहादुर पांडे ने चीन-नेपाल रिश्तों की तारीफ की और कहा कि भारत के साथ भारतीय और विदेशी मीडिया चीन-नेपाल रिश्तों को खराब करने की कोशिश में है। केपी ओली सरकार ने अप्रैल में अचानक लीलामणी पौडयाल को बीजिंग से वापस बुलाकर पांडे को भेज दिया था। इस बदलाव को लेकर अभी तक कोई कारण नहीं बताया गया है।

SHARE