Neera Tandon in Biden’s team criticizing Trump and Modi government: ट्रंप और मोदी सरकार की आलोचना करने वाली नीरा टंडन बाइडन की टीम में 

0
267

बाइडेन टीम में शामिल होने जा रहीं भारतीय मूल की नीरा टंडन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक रही हैं. उन्होंने ट्रंप के भारत दौरे के दौरान हुए दिल्ली दंगों के खिलाफ भी खुलकर बोला था. ट्रंप के साथ ही मोदी सरकार की भी आलोचना की थी. फरवरी 2020 में धार्मिक सहिषणुता को लेकर नीरा टंडन ने तीखी टिप्पणियां की थीं. भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भयावह है और एशिया में लोकतंत्र के लिए भारत की तस्वीर खराब करती है.” “मोदी सरकार की नीतियों के कारण माहौल खराब हुआ है और इसे ठीक करना होगा. भारत के बार में जैसा कि हम जानते हैं, यह हमारी आंखों के सामने खराब हो रहा है.” पिछले साल भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया था. जिसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान ट्रंप भारत दौरे पर पहुंचे थे. फरवरी,2020 में दिल्ली में दंगे हुए थे. करीब 38 लोगों की मौत हुई तो 200 से ज्यादा लोग घायल हुए. दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार की आलोचना करने वाली नीरा टंडन अब व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट की जिम्मेदारी संभालने जा रही हैं. इस कार्यालय का काम प्रशासन के बजट का प्रबंधन करना होता है. जो अमेरिकी सरकार में एक प्रमुख पद है.. नीरा ने बेल एयर डिस्ट्रिक्ट में काम किया और कैंपेन में अपना योगदान दिया. वह दो बच्चों की मां हैं. नीरा साल 1992 में डेमोक्रेट बिल क्लिंटन और साल 2008 में बराक ओबामा के कैंपेन से भी जुड़ी रही हैं.

वहीं बाइडेन शासन में उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस अप्रवासी, शरणार्थियों और मुस्लिमों पर प्रतिबंध पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों की आलोचक रही हैं. तो वहीं भारत की मौजूदा सरकार की नीतियों का भी विरोध करती नजर आती हैं. चाहे धार्मिक कट्टरवाद का बढ़ना हो या कश्मीर से धारा 370 का हटाना. कमला हैरिस लगातार इनका विरोध करती रही हैं.

SHARE