Malala receives suicide attack threat over marriage statement: शादी के बयान पर मलाला को मिली आत्मघाती हमले की धमकी

0
236

इस्लामाबाद। इस्लामी मान्यताओंके खिलाफ बयान देने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को अब धमकियांमिल रहीं हैं। मलाला को फैशन मैगजीन वोग मेंशादी को लेकर दिए गए अपने बयान के संबंध में इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियांमिल रही है। एक मौलवी ने मलाला पर आत्मघाती हमले की धमकी दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही मलाला के वोग में दिए गए अपने इंटरव्यू के लिए लोग सोशल साइट पर उन्हेंट्रोल भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों वोग को दिए इंटरव्यू में मलाला ने शादी को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था, ”मैं अभी भी नहीं समझ पाई हूं कि लोगों को शादी क्यों करनी पड़ती है? यदि आप किसी व्यक्ति को जीवन में चाहते हैं तो पेपर पर साइन क्यों करना पड़ता है। यह सिर्फ पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती है?’ पाकिस्तान में मलाला के शादी पर दिए बयान से लोग खुश नहीं है और कई लोग इसे इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ बता रहे हैं। इस बीच खैबर पख्तूनख्वाह के लक्की मरवात जिले में एक मौलवी ने नोबेल विजाते पर हमले की धमकी दे डाली। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने जिले के पुलिस अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को मौलवी मुफ्ती सरदार अली हक्कानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आतंक-रोधी कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

SHARE