G7 को सम्मेलन में रूस पर और प्रतिबंध लगाएगा जापान, जानिए क्या कहा पीएम फुमियेा किशिदा ने

0
211
Japan In G7 Conference

आज समाज डिजिटल, Japan In G7 Conference : रूस और यूक्रेन की जंग को अब ताे एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अभी तक मसला हल होता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच एक बार फिर से रूस पर कुछ और प्रतिबंध लग सकते हैं। G7 सम्मेलन में जापान समेत कुछ देश रूस को घेरते नजर आएंगे। 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि वह यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ नये प्रतिबंधों का एक प्रस्ताव सात देशों के समूह G7 को सौंपने की योजना बना रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज एक साल पूरा हो गया है। किशिदा ऑनलाइन ढंग से आयोजित किये जाने वाले G7 सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। किशिदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह रूस को सैन्य सहायता प्रदान करना बंद करने के लिए अन्य देशों का आह्वान करेंगे।

Japanese PM Fumio Kishida ने कहा, ‘‘यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की बिल्कुल अनुमति नहीं देने के लिए, हमें कानून के शासन के आधार पर शांति और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बहाल करने के वास्ते यूक्रेन का समर्थन और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि उन्होंने यूक्रेन पर रूसी युद्ध के संबंध में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करने की योजना बनाई है।

हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने से पहले किशिदा पर यूक्रेन का दौरा करने के लिए दबाव बढ़ रहा है। यूक्रेन की संभावित यात्रा के बारे में पूछे जाने पर, किशिदा ने कहा कि वह यूक्रेन की यात्रा पर ‘‘विचार” कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ भी तय नहीं किया गया है। जी-7 देशों के समूह में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : रूस से जंग के बीच यूक्रेन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

ये भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा, युद्ध विराम के लिए UN में दो तिहाई मत से प्रस्ताव पास

ये भी पढ़ें : अमेरिका के फ्लोरिडा में फिर से गोलीबारी, 3 लोगों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : अमेरिका में पहली बार सिख महिला बनी जज, मनप्रीत मोनिका सिंह ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE