Islamabad High Court said, India gets second chance to appoint lawyer in Jadhav case: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा, जाधव मामले मेंभारत को वकील नियुक्त करने को मिले दूसरा मौका

0
367

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी जेल में बंद भारत के नागरिक कुलभूषण जाधव के लिए भारत को दूसरी बार वकील नियुक्त करनेका मौका देने का निर्णय इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया। कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की पहले ही किरकिरी हो चुकी है। आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कुलभूषण जाधव मामले मेंवकील नियुक्त करने का दूसरा मौका दिया है। हालांकि बता दें कि कई बार इस मामले में पाकिस्तान सरकार के नापाक इरादे सामने आए हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भारत को एक और मौका दिया और इस मामले की सुनवाईएक महीने के लिए स्थगित कर दी। अब कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर को सुनवाई होगी। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने के लिए इमरान खान की सरकार ने जुलाई महीने में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक वकील नियुक्त करने की मांग की थी। कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि, इस्लामाबाद हाईकोर्ट को आईसीजे के फैसले के अनुसार सैन्य अदालत के फैसले की समीक्षा और पुनर्विचार करने के लिए एक वकील नियुक्त करना चाहिए।