भारत की जी20 अध्यक्षता में ग्लोबल साउथ सहयोग को देखने की इच्छुक : डॉ अयोदे मोरेनिक

0
405
India G20 Presidency

आज समाज डिजिटल, India G20 Presidency : भारत की जी20 अध्यक्षता को लेकर ACT-त्वरक WHO और अफ्रीकी संघ के वैक्सीन डिलीवरी एलायंस के सह-अध्यक्ष डॉ अयोदे मोरेनिक अलकिजा काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह ग्लोबल साउथ सहयोग को देखने की इच्छुक हैं।

18-20 जनवरी को जी20 हेल्थ वर्किंग ग्रुप की बैठक (Health Working Group Meeting) में अलकिजा ने कहा भारत की जी20 अध्यक्षता इतिहास का एक रोमांचक क्षण है। उन्होंने कहा, “भारत आने वाले कई दशकों में वैश्विक स्वास्थ्य संरचना को परिभाषित करने जा रहा है।”  उन्होंने कहा,  “वैश्विक दक्षिण के फैसले वैश्विक दक्षिण, गोवा या पुणे के समुद्र तटों, दिल्ली में किए जाने का समय है, न कि दावोस की बर्फीली ढलानों में। हमें इसके लिए जोर लगाने की जरूरत है।

स्टेफनी सेडौक्स, बहुपक्षीय मामलों के लिए डब्ल्यूएचओ दूत ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ग्लोबल हेल्थ एजेंडा का एक बहुत मजबूत समर्थक है जो भारत के प्रेसीडेंसी द्वारा निर्धारित किया गया है। केरल के तिरुवनंतपुरम में जी20 इंडिया हेल्थ वर्किंग ग्रुप मीट में सेडौक्स ने कहा, डब्ल्यूएचओ ग्लोबल हेल्थ एजेंडा का बहुत मजबूत समर्थक है, जिसे भारत प्रेसीडेंसी द्वारा निर्धारित किया गया है।” उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया सिर्फ चर्चा करने के लिए नहीं बल्कि स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और डिजिटल परिवर्तन के बारे में जानने के लिए भारत आ रही है।

उन्होंने कहा कि जी20 अध्यक्षता में  केरल में कार्यक्रम होना  होना और अद्भुत संस्कृति, अद्भुत गर्मजोशी से स्वागत करना अविश्वसनीय रहा है। वैश्विक दक्षिण, अफ्रीका, भारत से हममें से जो लोग हैं, हम एक दूसरे के अनुभव  से सीख सकते हैं ।

ये भी पढ़ें : कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 लोगों की मौत, यूक्रेनी सेना ने गलती से मार गिराया, जांच जारी

ये भी पढ़ें : मालदीव दौरे पर पहंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डेशिंग लुक में नजर आए 

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE