China suddenly changes Covid-19 deaths, increase by 40%: चीन ने अचानक बदला कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा, 40 फीसदी की वृद्धि

0
195

बीजिंग। आज के समय दुनिया के ज्यादातर देश चीन के वुहान सेशुरू हुए कोरोना वायरस की वजह से त्राही-त्राही कर रहे हैं। इस वायरस ने दुनियाभर में मौत का खेल-खेल रखा है। इस बीच खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर चीन की चालबाजी सामने आई है। चीन ने अपने यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में अचानक बदलाव किया है। वुहान में कोरोना से मरने वालों की संख्या में करीब 1300 की वृद्धि दिखाई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन ने राष्ट्रीय स्तर पर मृतकों की संख्या में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4,636, बताई है। इसमें सबसे अधिक मामले वुहान के ही हैं। कोविड-19 के मामलों की शुरूआत चीन के वुहान से ही हुई है। अपने यहां नोवल कोरोना वायरस या कोविड 19 से मरने वालों की संख्या के संदर्भ में चीन ने स्वीकार किया कि कई मामलों में मौत का कारण जानने में गलती हुई या कई मामलों का पता ही नहीं चल पाया। शहर की सरकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि वुहान में मृतक संख्या में करीब 1300 और लोगों की मौत के मामले जोड़े गए हैं। बता दें कि जिस तरह से कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रहा है और मौत का खेल खेल रहा हैजिसके बाद दुनिया केदेश चीन द्वारा अपने यहां कोविड़ 19 से मरने वालों के आंकड़ेको शक की नजर से देख रही है। दुनिया लगातार चीन केराष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) द्वारा जनवरी के अंत से रोजाना जारी किए जा रहे मृतकों की संख्या को लेकर संदेह की नजरों से देख रही है। चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन के वुहान में जारी संशोधित आंकड़ों के मुताबिक, 16 अप्रैल के अंत तक कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 325 बढ़कर 50,333 हो गये हैं और मृतकों की संख्या 1290 बढ़कर 3869 हो गई है। कोरोना महामारी निवारण एवं नियंत्रण के वुहान निगम मुख्यालय ने एक अधिसूचना में कहा कि आंकड़ों में संशोधन संबंधित नियम और कानून तथा इतिहास, लोगों और मृतकों के लिए जिम्मेदार होने के सिद्धांत के तहत किया गया है। अधिसूचना के अनुसार इससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कोरोना से जुड़ी जानकारी पारदर्शी एवं सार्वजनिक हैं और आंकड़े सही हैं।

SHARE