चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 मार्च को जाएंगे रूस

0
169
China President Xi Jinping Russia Visit

आज समाज डिजिटल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आगामी 20 मार्च से 3 दिवसीय रूसी दौरे पर रहेंगे। 20 मार्च को  शी जिनपिंग मास्को पहुंच रहे हैं, जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से मुलाकात करेंगे। यह जानकारी देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने एक रिलीज जारी किया है। हालांकि दोनों राष्ट्रपति किस मुद्दे पर बातचीत करेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने के लिए हो सकती है मध्यस्थता 

सुरक्षा विशेषज्ञ चीनी राष्ट्रपति के इस दौरे को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए अहम मान रहे हैं। उनका मानना है कि हो सकता है की चीन रूस और यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध को खत्म करवाने के लिए दोनों देशों की मध्यस्थता करे।

पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति ने युद्ध को समाप्त करने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि रूस इस युद्ध को अपनी शर्तों पर खत्म करेगा। रूसी राष्ट्रपति के इस बयान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी किसी भी तरह के दवाब के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मलावी में फ्रेडी तूफान ने मचाई तबाही, 326 की मौत, अब बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

ये भी पढ़ें : लंदन ऑफ टॉवर में रखा जाएगा बेशकीमती ‘कोहिनूर’ हीरा, हर कोई देख सकेगा इसकी खूबसूरती

ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर से एंट्री ले रहे थे दूल्हा दुल्हन, लैंडिंग के दौरान क्रैश, दोनों की मौत, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से किया बंद, शेयराें में गिरावट

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE