Boris Johnson again becomes UK PM, Prime Minister Modi congratulates: बोरिस जॉनसन फिर बने ब्रिटेन के पीएम, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

0
177

एजेंसी ,लंदन। ब्रिटेन नें एक बार फिर से बोरिस जॉनसन को अपना प्रधानमंत्री बनाया है। ब्रेग्जिट को लेकर आकस्मिक हुए चुनाव में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आम चुनाव में शुक्रवार की बहुमत मिला है। स्काई न्यूज और बीबीसी टेलीविजन ने यह खबर दी है। ब्रिटेन के आम चुनाव में पीएम बोरस जॉनसन की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पीएम बोरिस जॉनसन को भारी बहुमत से जीत पर बधाई। मैं उन्हें भारत-यूके के करीब संबंधो के लिए एक साथ काम करने की आशा करता हूं। परिणाम से यह जाहिर होता है कि टोरिस ने 650 में से 326 सीटों पर निचली सदन में जीत दर्ज की है, इसका मतलब ये है कि उन्हें मात नहीं दी जा सकती है। गुरुवार को हुए एग्जिट पोल में उन्हें 368 सीटों पर जीत की संभावना दिखाई गई थी।

SHARE