Attack On People In Kongsberg पांच की मौत

0
465

आज समाज डिजिटल, कोंग्सबर्ग:

Attack on people in Kongsberg दक्षिण पूर्वी नॉर्वे में एक शख्स ने बिना किसी कारण के बाजार में लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार वहां के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। वारदात दक्षिण पूर्वी नॉर्वे के कोंग्सबर्ग शहर की है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना उस समय हुई जब बाजार में काफी चहल-पहल थी। इसी दौरान एक सिरफिरे युवक ने तीर धनुष चलाकर लोगों पर जानलेवा हमला किया। हालांकि अभी तक लोगों पर हुए इस जानलेवा हमला का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। फिर भी पुलिस ने किसी तरह की आतंकवादी घटना से इनकार किया है।

पुलिस अधिकारी ने की लोगों के मरने की पुष्टि (Attack on people in Kongsberg)

समाचार एजेंसियों को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ओविंद आस ने बताया कि हमले में पांच लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक  पुलिस अधिकारी भी हैं जो ड्यूटी खत्म होने के बाद एक जनरल स्टोर में सामान ले रहे थे।

वारदात स्थल से 25 किलोमीटर दूर से पकड़ा हमलावर (Attack on people in Kongsberg)

कोंग्सबर्ग के पुलिस चीफ ओविंड आस ने कहा कि हमलावर को घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर ड्रेमन इलाके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसने पुलिस पर भी हमले की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कोंग्सबर्ग निवासी डेनिश के रूप हुई है, हमलावर पर पहले कोई आरोप नहीं हैं।

SHARE