After the violence before the transfer of power, Trump has finally accepted defeat: सत्ता हस्तातंरण के पहले हुई हिंसा के बाद अब आखिरकार ट्रंप ने मानी हार, बाइडन को देगेंसत्ता

0
450

अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण सेपहले हुई हिंसा की निंदा पूरे विश्व मे ंहो रही है। अब कांग्रेस के दोनों सदनों ने जो बाइडन और कमला हैरिस की जीत पर अपनी मुहर लगा दी। जो बाइडन आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जबकि अब तक अपनी हार स्वीकार न करनेवाले डोनाल्ड ट्रंप ने भी पहली बार अपनी हार स्वीकार करते हुए सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण की बात कही है। कांग्रेस के संयुक्त सत्र ने तीन नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन एवं कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगा दी। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को जो बाइडन को सत्ता को ‘व्यवस्थित’ रूप से हस्तांतरित करने की बात कही। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार किया है। अबतक वे चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए नतीजों को पलटने की कोशिश कर रहे थे।

SHARE