65 killed in violent demonstrations against corruption in Iraq: इराक में भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में 65 लोगों की मौत

0
501

बगदाद। इराक में लगातार हिंसक प्रदर्शन जारी है। वहां भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों के बीच तेजतर्रार नेता मौलाना मुक्तदा अल सद्र ने सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है। इराकी मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को बताया कि बगदाद और अन्य शहरों में पिछले चार दिनों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में अब तक कम से कम 65 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें बगदाद के एक ही अस्पताल में 18 लोगों की मौत शामिल है। इसके अलावा 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मुक्तदा अल सद्र ने एक बयान में कहा कि और अधिक मौतों से बचने के लिये लिये “सरकार को इस्तीफा देना चाहिये और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में मध्यावधि चुनाव कराए जाने चाहिये।” उन्होंने कहा कि इराक के लोगों का खून बह रहा है और वह चुप नहीं रह सकते।