World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
86
World Population Day
World Population Day
  • बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.एल. वर्मा बोले कि “बढ़ती जनसंख्या मानवता के लिए गंभीर चेतावनी”, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को जागरूक बनने का दिया संदेश

World Population Day (रोहतक): बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक में विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर एक जागरूकता रैली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.एल. वर्मा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई।

इस अवसर पर उपस्थित 

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार, प्राध्यापकगण तथा नर्सिंग छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहीं। रैली विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से गुजरी और लोगों को बढ़ती जनसंख्या की समस्या के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने “जनसंख्या नियंत्रण विकास की राह”, “छोटा परिवार–सुखी परिवार” एवं “जनसंख्या विस्फोट– मानवता पर संकट” जैसे नारों के साथ जागरूकता का वातावरण बनाया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता व सामाजिक चेतना का सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जनसंख्या विस्फोट के कारणों, इसके दुष्परिणामों तथा समाधान के उपायों को कलात्मक रूप से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विश्व जनसंख्या दिवस मना रहे हैं

कुलपति प्रो. (डॉ.) एच.एल. वर्मा ने कहा कि आज जब हम विश्व जनसंख्या दिवस मना रहे हैं, यह केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि चेतावनी का दिन है। जनसंख्या का अनियंत्रित विस्तार हमारे विकास की गति को अवरुद्ध कर रहा है। भारत जैसे विकासशील देश के लिए यह चुनौती और अधिक गंभीर है। शिक्षित युवा वर्ग को आगे बढक़र इस दिशा में समाज को जागरूक करना होगा। हमें यह समझना होगा कि जनसंख्या को नियंत्रित करना कोई विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता है। यदि आज हमने सजगता नहीं दिखाई तो कल हमारे संसाधन और भविष्य दोनों ही संकट में होंगे। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय सदैव समाजोन्मुख गतिविधियों में अग्रणी रहा है और हम ऐसे आयोजनों से जनजागरण के इस प्रयास को निरंतर जारी रखेंगे।

युवाओं को जागरूक होकर समाज में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए

कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या हमारे समग्र विकास में सबसे बड़ी बाधा बनती जा रही है। इससे बेरोजगारी, शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट, स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ और पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए युवाओं को जागरूक होकर समाज में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय सदैव ऐसे जनहितकारी आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार, विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी

  • TAGS
  • No tags found for this post.