WhatsApp Image Scam: क्या है व्हाट्सएप इमेज स्कैम, जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है

0
59
WhatsApp Image Scam: क्या है व्हाट्सएप इमेज स्कैम, जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है
WhatsApp Image Scam: क्या है व्हाट्सएप इमेज स्कैम, जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है

फोटो डाउनलोड करते ही हैकर्स के पास चली जाती है आपकी निजी जानकारी
WhatsApp Image Scam (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप पर साइबर ठग अब पहले से ज्यादा खतरनाक तरीके अपनाने लगे हैं। पहले जहां फर्जी लिंक, ओटीपी फ्रॉड और पहचान की नकल करके ठगी की जाती थी, वहीं अब एक नया स्कैम सामने आया है जिसमें ठग व्हाट्सएप पर एक सामान्य सी दिखने वाली फोटो भेजते हैं, लेकिन वह फोटो खतरनाक मैलवेयर से भरी होती है। इस तरह के फोटो डाउनलोड करते ही आपकी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ लग जाती है।

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यह नया स्कैम एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को निशाना बना रहा है। खासतौर पर यह अटैक त्योहारों, बड़ी शॉपिंग सेल्स या किसी बड़ी खबर के दौरान किया जाता है, जब लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अनजान नंबरों से आए मैसेज को भी खोल लेते हैं।

ऐसे होता है स्कैम

स्कैमर्स अज्ञात नंबरों से व्हाट्सएप पर कोई फोटो भेजते हैं। यह फोटो सामान्य दिख सकती है जैसे जोक्स, त्योहार की शुभकामनाएं या सामान्य फॉरवर्ड, लेकिन इसके अंदर छिपा होता है एक खतरनाक मैलवेयर। जैसे ही यूजर इस फोटो को डाउनलोड करता है, यह मैलवेयर फोन में चुपचाप इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद हैकर्स को आपके फोन तक रिमोट एक्सेस मिल जाता है, और उन्हें भनक तक नहीं लगती।

यह मैलवेयर कीबोर्ड से टाइप की गई हर जानकारी को ट्रैक कर सकता है, बैंकिंग एप्स में घुस सकता है, पासवर्ड चुरा सकता है और यहां तक कि आपकी पहचान की नकल भी कर सकता है। कुछ एडवांस वर्जन सिक्योरिटी लेयर्स जैसे टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी बायपास कर सकते हैं और चुपचाप आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।

ऐसे रखें सुरक्षित

  • किसी भी अनजान नंबर से आई फोटो, वीडियो या अटैचमेंट को डाउनलोड न करें।
  • व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर ऑटो-डाउनलोड का ऑप्शन बंद कर दें।
  • जिन फाइलों का साइज़ बहुत बड़ा हो या जो देखने में अजीब लगें, उन्हें खोलने से बचें।
  • किसी भी संदिग्ध नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और उससे बातचीत करने से बचें।
  • यदि आपको किसी स्कैम का शक हो, तो तुरंत इसे साइबरक्राइम की आधिकारिक वेबसाइट (https://cybercrime.gov.in) पर रिपोर्ट करें।